Kisan Drone Yojana में ड्रोन खरीदने पर मिलेगी 5 लाख की सब्सिडी, जाने लाभ

Kisan Drone Yojana 2022, Subsidy, Application Form । Kisan Drone Yojana ( किसान ड्रोन योजना ) से क्या होगा लाभ और आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी।

 

Kisan Drone Yojana 2022, Subsidy, Application Form । Kisan Drone Yojana ( किसान ड्रोन योजना ) से क्या होगा लाभ और आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी। 

किसानों को तकनीकी खेती से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Kisan Drone Yojana को शुरू किया है। 

इस Kisan Drone Yojana के माध्यम से किसानों को उनके खेतों में कीटनाशक और पोषक तत्व का छिड़काव के लिए ड्रोन की खरीदारी पर अनुदान दिया जाएगा। 

अनुदान के लिए इस योजना में SC-ST, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक दिया जाएगा। 

आइए किसान ड्रोन योजना क्या है?, इसको सरकार ने क्यों शुरू किया?, और इससे किसानों को क्या लाभ होगा? इसके बारे में जानते हैं। 

ESM Daughters Yojana : बेटियों की शादी करने के लिए ₹50000 सरकार देगी, जाने प्रक्रिया

Kisan Drone Yojana (किसान ड्रोन योजना) क्या है?

Kisan Drone Yojana प्रधानमंत्री ने किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत देश के भिन्न-भिन्न वर्ग और क्षेत्र के नागरिक को ड्रोन की खरीदारी पर अनुदान प्राप्त होगा। 

पहले सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत देश के सभी गांव में एक किसान तक ड्रोन पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, किंतु बाद में केंद्र सरकार ने व्यक्तिगत ड्रोन की खरीद पर अनुदान देने का निर्णय लिया। 

ड्रोन के माध्यम से किसान लैंड रिकॉर्ड, फसल की मूल्यांकन, कीटनाशक और पोषक तत्वों के छिड़काव जैसे कार्य अब आसानी से कर सकेंगे। इससे पैसे और श्रम की बचत भी होगी। 

कृषि ड्रोन से 7 से 10 मिनट में 1 एकड़ भूमि पर आसानी से कीटनाशक, दवाई और यूरिया का छिड़काव हो सकेगा। इसके माध्यम से कीटनाशक, खाद और उर्वरक की बचत भी होगी। 

Kisan Drone Yojana से किसान तकनीकी कृषि से जुड़ जाएंगे जिससे देश की कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण होगी और किसानों की आय भी बढ़ेंगे।

सबसे बढ़िया हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जानकारी


Kisan Drone Yojana ( किसान ड्रोन योजना ) का उद्देश्य

प्रधानमंत्री के Kisan Drone Yojana की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को कृषि ड्रोन की खरीद के लिए प्रोत्साहित करना है। 

इस कृषि ड्रोन से कृषक अपनी खेती पर बड़े पैमाने में खाद एवं अन्य कीटनाशक का बहुत ही आसानी से छिड़काव कर सकेंगे। 

देश के किसान अब किसान ड्रोन योजना के माध्यम से अनुदान पर ड्रोन प्राप्त करके समय-समय पर फसल में कीट प्रबंधन करने के साथ ही अपना समय और पैसा दोनों बचा सकते हैं। 

किसान ड्रोन योजना से देश के कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण के साथ कृषि का क्षेत्र और अधिक विकसित हो सकेगा । 

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने ड्रोन के आयात पर रोक लगाया है जिसके कारण ड्रोन के विकास को अब देश में ही बढ़ावा मिलेगा।

ड्रोन को उड़ाने के लिए किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण 

केंद्र सरकार की ओर से Kisan Drone Yojana में किसानों को ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

यह प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र एवं महाविद्यालयों में दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध होगा।

 

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022: Free Smartphone Yojana, आवेदन प्रक्रिया और लाभार्थी सूची

 

Kisan Drone Yojana का क्या है लाभ और विशेषताएं

 

▪️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किसान ड्रोन योजना फसल मूल्यांकन, लैंड रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है । 

▪️इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि कार्य हेतु ड्रोन की खरीद पर अनुदान दिया जाएगा। 

▪️किसान ड्रोन के माध्यम से बड़े पैमाने पर फसल में कीट प्रबंधन कर सकेंगे और साथ ही इस योजना से कृषि क्षेत्र में तकनीक को बढ़ावा मिलेगी। 

▪️ड्रोन के माध्यम से 7 से 10 मिनट के भीतर 1 एकड़ भूमि पर कीटनाशक, दवाई और यूरिया का छिड़काव हो सकता है।

▪️वर्तमान में राजस्थान और महाराष्ट्र के किसान खेती में ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं विगत है कि आगे समय में ड्रोन की उपयोगिता देश के सभी राज्य के किसान खेती के लिए ड्रोन का उपयोग करेंगे। 

किसान ड्रोन योजना में मिलने वाला अनुदान 

Kisan Drone Yojana के अंतर्गत कृषि के लिए ड्रोन खरीदने पर अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र के कृषक को अलग-अलग अनुदान मिलेगा। इसका विवरण नीचे दिया गया है। 

संबंधित वर्ग एवं क्षेत्र  अनुदान विवरण 

▪️SC-ST, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को — 50% या अधिकतम ₹5 लाख 

▪️अन्य किसानों को — 40% या अधिकतम ₹4 लाख 

▪️किसान उत्पादक संगठन (FPO) को — 75%

▪️कृषि मशीनरीकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग संस्थान या कृषि विज्ञान केंद्रों को — 100% यानी कि बिल्कुल निशुल्क

बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है और कैसे अप्लाई करें 

ड्रोन के उपयोग के लिए कुछ निर्धारित शर्तें 

>हाईटेंशन लाइन या मोबाइल टावर वाली जगहों पर अनुमति लेना होगा।

>ग्रीन जोन के क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग दवाई छिड़काव के लिए नहीं कर सकेंगे।

>खराब मौसम या तेज हवा में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी होगी। 

 डिस्क्लेमर 

वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है। इस वेबसाइट द्वारा दिए जाने वाले सूचनाएं पूर्णतः निःशुल्क है।

 यह वेबसाइट सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट नहीं है, ना ही किसी सरकारी मंत्रालय से उसका कुछ लेना देना है।

 हम पूरी तरह से कोशिश करते हैं कि सटीक जानकारियां पाठकों तक पहुंचे, किंतु इसके बावजूद भी गलती को नकारा नहीं जा सकता । 

आपसे आग्रह है कि हमारे लेख को पढ़ने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से जरूर पुष्टि करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए साइट एडमिन जिम्मेवार नहीं होगा । 

आपसे अनुरोध है कि इस वेबसाइट पर दी गई जानकारियों को संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें। 

इसे भी पढ़ें।  

Mukhymantri Mushroom Vikas Yojana शुरू किया जाएगा उत्तराखंड सरकार के द्वारा, जाने लाभ 

UP Kisan Kalyan Mission 2022 : कृषि मेला में कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जाने लाभ और पात्रता


UP Panchamrut Yojana, पंचामृत योजना क्या है लाभ और आवेदन प्रक्रिया जाने। 

MP Mukhyamantri Krishak Udyami Yojana 2022 : ऑनलाइन आवेदन और स्टेटस जांच करने की प्रक्रिया

Himachal Pradesh Parvat Dhara Yojana 2022 क्या है इसका उद्देश्य, संपूर्ण जानकारी 

Bihar Krishi Vaniki Yojana 2022 : मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना से क्या होगा लाभ, जाने

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया जाएगा अन्नदूत योजना, मिलेगा रोजगार


मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022: Free Smartphone Yojana, आवेदन प्रक्रिया और लाभार्थी सूची 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है? 

By Neha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *